• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


KKBKKJ Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'किसी का भाई किसी की जान' का बजा डंका, 100 करोड़ के पार हुई कमाई

Updated : Mon, 24 Apr 2023 05:18 PM

ईद के मौके पर फैंस को थिएट्रिकल ईदी देते हुए सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज की गई। फिल्म ने तीन दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

धीमी गति से शुरुआत करने वाली सलमान की यह फिल्म अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ही वर्ल्डवाइड भी मूवी को देखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

किसी का भाई किसी की जान' ने पकड़ी रफ्तार

साउथ के ट्रेडिशनल टच के साथ बनी इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े की लव स्टोरी दिखाई गई है।  फिल्म को पहले दिन 15.81 करोड़ की ओपनिंग मिली। यह आंकड़े तब के हैं, जब क्रिटिक्स से फिल्म को ढंग के रिव्यूज नहीं मिले थे। हालांकि, भाईजान की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है, और शायद यही वजह है कि फिल्म की कमाई में दूसरे दिन से उछाल देखने को मिला। न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने डीसेंट कलेक्शन किया है।

दुनियाभर में कमाए इतने करोड़

सलमान खान की फिल्म अजय देवगन की 'भोला' और सामंथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के ट्वीट कर जानकारी दी कि 'किसी का भाई किसी की जान' ने वर्ल्डवाइड 112.80 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिजनेस किया है।