• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


इरफान खान की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज तीसरी पुण्यतिथि पर रिलीज होगी फिल्म

Updated : Wed, 19 Apr 2023 01:12 PM

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

इरफान खान की 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रेलर जारी

सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार इरफान खान का निधन 2020 में हो गया था। मगर, फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा कलाकार को पर्दे पर अभिनय करते हुए देख सकेंगे। उनकी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' (The Song Of Scorpions) सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इसके ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया।

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है। बता दें, 29 अप्रैल को इरफान के निधन को तीन साल पूरे हो जाएंगे।' द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है। यह फिल्म 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जा चुकी है।

राजस्थान में सेट है कहानी

'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' स्विस, फ्रेंच और सिंगापुरियन प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। इरफान के साथ फिल्म में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रस वहीदा रहमान भी एक अहम किरदार में दिखेंगी।

कहानी राजस्थान के जैसलमेर में दिखायी गयी है, जो एक लोक आस्था पर आधारित है। माना जाता है कि बिच्छू के डंक मारने के 24 घंटों के अंदर इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन उसे बिच्छू के गाने से बचाया जा सकता है। कहानी के केंद्र में नूरान है, जो बिच्छू गायिका है। उसे यह हुनर अपनी दादी जुबैदा से विरासत में मिला है। इरफान ने एक ऊंट व्यापारी का किरदार निभाया है। पहले फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली थी।