• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


स्कूल बस के रौंदने से बुझ गया 'घर का चिराग', आक्रोशित भीड़ में की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़

Updated : Tue, 18 Apr 2023 05:24 PM

आगरा में स्कूली बस ने एक मासूम को कुचल दिया। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजन का बुरा हाल है। हादसा बटेश्वर क्षेत्र में हुआ। मुहल्ला जग्य निवासी हरवीर की पत्नी मंगलवार सुबह 8 बजे शौच को गई थी। अपने बेटे रुस्तम को सड़क किनारे खड़ा कर वह टीले पर शौच को चली गईं।

इसी दौरान बीएस शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल खांद, बटेश्वर की स्कूली बस बच्चों को लेने बटेश्वर जा रही थी। दो साल के रुस्तम को बस ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही रुस्तम की मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में जमकर तोड़फोड़ कर दी। बटेश्वर पुलिस चौकी से पुलिसकर्मियों ने बस को कब्जे में ले लिया। रुस्तम मां-बाप की इकलौती संतान थी।