आखिरी दिन नामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़, जाम हुई शहर की लाइफ लाइन, पुलिस ने किया था रूट डायर्वट
Updated : Mon, 17 Apr 2023 05:40 PM

चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण सोमवार को एमजी रोड पर दीवानी चौराहा से सूरसदन तिराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हालांकि जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस ने सोमवार को एमजी रोड पर रूट डायवर्जन किया था। जिसके चलते एमजी रोड पर भीषण जाम की स्थिति नहीं बनी। लेकिन दीवानी चौराहे से सूरसदन तिराहे के बीच वाहनों की लंबी कतार जरूर लगी रही। यह वाहन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और उनके साथ आने वाले समर्थकों के थे।
रूट डायवर्जन के चलते अन्य वाहन चालक इस रूट पर आने से बचे। वह परिवर्तित यातायात मार्ग से ही होकर निकले। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी और थाने का फोर्स ही तैनात रहा।