एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने माधुरी दीक्षित संग खाया वड़ा पाव, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
Updated : Mon, 17 Apr 2023 05:38 PM

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन अदाकारा कुछ न कुछ पोस्ट करती है। वहीं सोमवार शाम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक (Apple Ceo Tim Cook) के साथ नजर आ रही है।
दरअसल, मंगलवार को मुंबई में ऑफिशियल एपल स्टोर ओपन होने जा रहा है, जिसके चलते टिम कुक इन दिनों मुंबई में है। सितारों की नगरी में टिम कुक की मुलाकात सेलेब्स से न हो ऐसा हो नहीं सकता। ऐसे में माधुरी दीक्षित ने सोमवार को उनसे मुलाकात की और मुंबई का फेमस वड़ा पाव भी खिलाया। उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है। इस फोटो में दोनों हंसते हुए और वड़ा पाव को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- 'वड़ा पाव से बेहतर स्वागत मुंबई में नहीं हो सकता.
टिम कुक ने फोटो की री-ट्वीट
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर टिम कुक ने फोटो री-ट्वीट कर लिखा, 'माधुरी दीक्षित मुझे मेरे पहले वड़ा पाव से परिचित कराने के लिए धन्यवाद- यह बहुत स्वादिष्ट था।' सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग माधुरी की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, वाह माधुरी आप इन्हीं छोटी-छोटी चीजों से दिल जीत लेती हैं।