लंदन की जेसिका के बिछाए जाल में फंसा आगरा का युवक, फेसबुक से दोस्ती, वाट्सएप पर बातचीत फिर गंवाए दो लाख रुपये
Updated : Sat, 15 Apr 2023 05:25 PM

आगरा में ताजगंज क्षेत्र के सितारा होटल का कर्मचारी फेसबुक पर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। खुद को लंदन की बताने वाली जेसिका जेम्स नाम की युवती ने फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद भारतीय मुद्रा की जरूरत बता कर्मचारी से कई किस्त में 2.20 लाख रुपये जमा करा लिए। पीड़ित ने ताजगंज थाने में धोखाधडी का अभियोग दर्ज कराया है।
ताजगंज निवासी राजेश कुमार राजपूत एक सितारा होटल में कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सवा महीने पहले फेसबुक पर उनकी मित्रता जेसिका जेम्स नाम की युवती से हुई। जेसिका ने बताया कि वह लंदन की रहने वाली है। दोनों ने एक दूसरे का वाट्सएप नंबर ले लिया। जेसिका उनसे वाट्सएप पर बात करने लगी। बताया कि वह कि वह भारत घूमने के लिए आना चाहती है। उसे वाट्सएप पर अपना टिकट भेजा। जेसिका ने बताया कि उसे वीजा मिल चुका है।
लंदन से उपहार लाने के लिए बोला
राजेश के अनुसार जेसिका ने बताया कि लंदन से वह कुछ उपहार लेकर अा रही है। उन्हें वाट्सएप पर आइफोन, आइ वाच समेत कई महंगी चीजों की तस्वीर भेजीं। उसे 20 मार्च को मुंबई हवाई अड्डे पर आकर फोन किया। कहा कि कुछ भारतीय मुद्रा की जरूरत है। उनसे 45,500 रुपये केनरा बैंक के किसी अमित सिंह के खाते में जमा करा लिए।इसके बाद दूसरे नंबर से फोन आया। कहा कि 75,500 रुपये और जमा कराने होंगे।विदेशी मुद्रा अधिक होने के कारण दिक्कत आ रही है। यह रकम भी जमा करा दी।