• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा में लापरवाही पड़ेगी भारी!, बीते 24 घंटे में आए इतने केस; एक परिवार के 5 लोग संक्रमित

Updated : Tue, 11 Apr 2023 04:55 PM

कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही भारी पड़ने लगी है। मंगलवार को एक ही परिवार के पांच सदस्य सहित कोरोना के 25 नए केस मिले हैं। राहत है कि इनमें से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों के संपर्क में स्वजन आ रहे हैं। इससे संक्रमण तेजी से फैलने लगा है।

सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि शमसाबाद मार्ग स्थित कालोनी में एक ही परिवार के 81 वर्ष के बुजुर्ग के साथ ही 18 वर्ष के नाती, 16, 17 और 18 वर्ष की नातिन कोरोना संक्रमित मिले हैं। जीजी रेजीडेंसी निवासी एक ही परिवार के 70 वर्ष के बुजुर्ग, 5 वर्ष और 11 वर्ष के नाती के साथ 39 वर्ष की युवती की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

दिल्ली गेट निवासी एक ही परिवार के 68 वर्ष और 36 वर्ष के मरीज, निखिल एन्क्लेव निवासी एक ही परिवार की दो महिलाएं, लाजपत कुंज निवासी 49 वर्ष के युवक, मधु नगर, राजपुर चुंगी, दयालबाग, फतेहपुर सीकरी निवासी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीन मरीज बाहर के हैं, इसमें बिहार, मैनपुरी और बिजनौर निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 23 मार्च से अभी तक 73 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 47 सक्रिय केस हैं, सभी का इलाज घर पर ही चल रहा है।