Tajmahal के पास 100 KM की रफ्तार से दौड़ती कार ने मचाई अफरा-तफरी, स्टोन पिलर लाइट और बोलार्ड तोड़कर पलटी
Updated : Mon, 10 Apr 2023 05:52 PM

ताजमहल के पास शिल्पग्राम रोड पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे लगे करीब एक दर्जन छोटे स्टोन पिलर लाइट और गमले तोड़ दिए। इसके बाद वह सड़क पर पलट गई। घटना से शिल्पग्राम रोड पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने कार में सवार तीन युवकों को बाहर निकाला।
घटना सुबह करीब पांच बजे की है। शिल्पग्राम रोड पर एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई। उसने सड़क किनारे लगे एक दर्जन से अधिक छोटे खंबों को तोड़ दिया। वहां रखे गमले भी उसकी चपेट में आ गए। सड़क पर सुबह घूमने निकले लोगों अफरातफरी मच गई।अनियंत्रित कार करीब 100 मीटर तक दौड़ी, जिसके बाद वह पलट गई।
राहगीरों ने निकाले कार सवार
कार में तीन युवक सवार थे। राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। दुर्घटना में कार सवार गंभीर घायल नहीं हुए थे। बताया जाता है कि कार चालक अपने परिचितों को छोड़ने के लिए जा रहा था। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। तब तक कार सवार वहां से जा चुके थे। प्रभारी निरीक्षक ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि कार मालिक के बारे में पता किया जा रहा है।
तो हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
शिल्पग्राम रोड पर सुबह छह बजे से ही पर्यटकों की भीड़ जुटना शुरु हो जाती थी। सुबह पांच बजे जिस समय दुर्घटना हुई, वहां पर्यटकों की संख्या काफी कम थी। इसके अलावा कार शिल्पग्राम पार्किंग से काफी दूर थी। लोगाें का कहना था कि कार यदि शिल्पग्राम पार्किंग के पास अनियंत्रित हुई होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पर्यटक उसकी चपेट में आ सकते थे।