• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, एसएन मेडिकल में होगी 11 से माकड्रिल, 26 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

Updated : Thu, 06 Apr 2023 05:16 PM

कोरोना फिर से तेजी से पैर पसार रहा है। हाल ही में शासन ने एसएन मेडिकल कालेज को किसी भी स्थित से निपटने को तैयार रहने के लिए एक आदेश भेजा है। इसमें डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालयों में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने को कहा है। वहीं, बुधवार को पांच कोविड के मामले आए हैं। अब तक कुल 26 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से पांच ठीक हो चुके हैं और 21 एक्टिव हैं।

50 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड की सुविधा

23 मार्च से शहर में फिर से कोविड के मामले आने शुरू हुए हैं। अभी मेडिकल कालेज में 50 बिस्तर की आइसोलेशन वार्ड की सुविधा तैयार है। इनमें 30 बिस्तर आक्सीजन वाले हैं, वहीं 20 बिस्तर आइसीयू वाले हैं। चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की भी सूची तैयार कर ली गई है। इसमें 18 चिकित्सकों व 30 पैरामेडिकल कर्मचारी के नाम हैं। मेडिकल कालेज में गेस्ट हाउस को ही कोविड आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार किया गया है। मेडिकल कालेज में कोविड की आरटी पीसीआर किट भी उपलब्ध है। 11-12 अप्रैल को निदेशानुसार माकड्रिल होगी, इसमें यह परखा जाएगा कि मेडिकल कालेज कोविड के मामलों से निपटने के लिए कितना तैयार है।

माकड्रिल में परखेंगे व्यवस्थाएं

रोगियों की भर्ती एवं प्रबंधन हेतु चिकित्सालयों में आवश्यक लाजिस्टिक्स, सुविधाओं की उपलब्धता तथा आवश्यक उपकरणों की क्रियाशीलता का आंकलन किया जाएगा। आक्सीजन प्लांट तथा आक्सीजन कंसनट्रेटर व वेंटिलेटर्स की क्रियाशीलता की उपलब्धता, औषधियां, आइवीफ्लूइड, उपकरणों के साथ प्रयोग होने वाले पेरिफेरल्स, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी है।

पीडियाट्रिक आइसीयू एवं सामान्य आइसीयू का भी माकड्रिल किए जाने के आदेश हुए हैं। माकड्रिल में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर उसे पूरा किया जाने के आदेश किए गए हैं। मेडिकल कालेजों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पर्यवेक्षण हेतु तैनात किए गए नोडल अधिकारियों एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों द्वारा माकड्रिल की गतिविधि के पर्यवेक्षण का कार्य भी किया जाएगा।