• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Nagar Nikay Chunav: आगरा से मेयर पद के दावेदारों में पूर्व विधायक, अधिकारी के रिश्तेदार भी लाइन में लगे

Updated : Tue, 04 Apr 2023 04:34 PM

समाजवादी पार्टी (सपा) से मेयर पद का चुनाव लड़ने के लिए 11 दावेदारों में से पांच का पैनल तैयार किया गया है। सोमवार को सर्किट हाउस में चुनाव प्रभारियों ने मेयर पद के दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया।

निकाय चुनाव प्रभारी विधायक ब्रजेश कठेरिया, इंजीनियर सचिन यादव और आशुतोष मौर्य ने सर्किट हाउस में मेयर पद के दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया। मेयर पद के लिए 11 दावेदारों ने आवेदन किया था। इसमें से पांच दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है। इसमें तीन जाटव दावेदार हैं। पूर्व विधायक और प्रशासनिक अधिकारी के रिश्तेदार ने भी दावेदारी की है।

मेयर पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में जाटव समाज के प्रत्याशी पर सपा दांव लगा सकती है। जिलाध्यक्ष आजाद सिंह और महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार आदि मौजूद रहे।

पार्षद पद के दावेदारों की सूची भी तैयार

निकाय चुनाव के लिए मेयर पद के बाद पार्षद पद के दावेदारों की सूची तैयार की जा रही है। मंगलवार को कालिंदी विहार स्थित कार्यालय पर दावेदारों का पैनल तैयार किया जाएगा। हर वार्ड से तीन से चार दावेदारों का पैनल तैयार किया जाएगा। बसपा में मेयर पद के लिए पांच दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है। 100 वार्ड के लिए 450 से 500 दावेदारों का पैनल तैयार किया जाना है। हर वार्ड से दावेदारों के आवेदन लिए गए हैं। अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड में 15 से 20 दावेदार हैं। ऐसे दावेदारों को तवज्जो दी जा रही है, जिन्होंने सदस्यता अभियान में अहम भूमिका निभाई है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पार्षद पद के लिए दो से तीन दिन में पैनल तैयार हो जाएगा।