• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


IPL, सट्टा और मौत, आगरा पुलिस ने उठाया पति, खाैफ में महिला ने सल्फास खाकर दी जान, 1 एसआइ और 3 सिपाही सस्पेंड

Updated : Tue, 04 Apr 2023 04:32 PM

आइपीएल सट्टे के शक में पुलिस ने अपने एजेंटों के माध्यम से फोन करके बुलाया। इसके बाद पुलिस चौकी में ले जाकर थर्ड डिग्री दी और दो लाख रुपये मांगे।पत्नी काे फोन करके कहा गया कि पति काे मुठभेड़ में मार दिया है। इससे वह सदमे में आ गई और खुदकुशी कर ली। प्रारंभिक जांच के बाद एक दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया। वहीं पुलिस के दो गुर्गों को अपहरण और फिरौती के अभियोग में नामजद कर दिया गया है। इसमें पुलिसकर्मियों को नामजद नहीं किया गया है।

जगनेर के नौनी निवासी मनोज शर्मा शीतगृह में कर्मचारी हैं। उनकी 38 वर्षीय पत्नी अनीता ने सोमवार की रात सल्फास की गोली खा लीं।स्वजन ने उन्हें धनौली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार की सुबह अनीता की मृत्यु हो गई। मनोज शर्मा के अनुसार सोमवार की शाम करीब पौने आठ बजे उनके पास सरेधी निवासी काकी परमार का फोन आया। उसने कहा कि आइपीएल में सट्टा खेलना है। जिस पर उन्होंने फोन काट दिया। कुछ देर बाद रवि पचौरी निवासी नगला मोहरपाल ने उन्हें फोन किया। रवि पर उनके 20 हजार रुपये बकाया थे। रवि ने रुपये देने के लिए उन्हें गांव के बाहर माता के मंदिर के पास बुलाया।

कार में सवार थे पुलिसकर्मी

रवि पचौरी का कई बार फोन आने पर वह पुत्र के साथ मंदिर के पास गए। पुत्र और बाइक को वहां खड़ा करके पैदल गए। कुछ दूरी पर एक कार खड़ी थी। रवि समेत तीन पुलिसकर्मी उन्हें कार में बैठाकर ले गए।सरेंधी चौकी पर लाकर उनका मोबाइल छीन लिया। बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। आरोप लगाया कि वह आइपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाता है। उसे डराया कि तीन वर्ष के लिए जेल जाओगे। पुलिसकर्मियों ने दो लाख रुपये मांगे। इस दौरान रवि पचौरी वहां पर मौजूद था।