• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Ravi Kishan का दावा, निर्माता से की थी नहाने के लिए 25 लीटर दूध और सोने के लिए गुलाब के बिस्तर की मांग

Updated : Sat, 01 Apr 2023 05:25 PM

फिल्म अभिनेता रवि किशन ने एक इंटरव्यू दिया है। इस अवसर पर जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके साथ डील करना बहुत मुश्किल है क्योंकि उन्हें सोने के लिए फूलों का बिस्तर और नहाने के लिए दूध लगता है। इस पर रवि किशन ने हंसते हुए हामी भरी।

रवि किशन की उटपटांग मांगों के कारण गैंग ऑफ वासेपुर नहीं मिली

रवि किशन ने इस बात का भी खुलासा किया कि अनुराग कश्यप की फिल्में गैंग ऑफ वासेपुर में उन्हें बहुत अच्छा रोल मिल रहा था। हालांकि, उनकी उटपटांग मांगों के कारण उन्हें फिल्म नहीं मिली और उन्हें अब इसका पछतावा है। रवि किशन ने यह भी कहा कि लोकप्रियता उनके दिमाग में चढ़ गई थी और वह बदतमीज हो गए थे और कुछ भी मांग करते थे।

नहाने के लिए 25 लीटर दूध और गुलाब का बिस्तर मांग चुके है

रवि किशन ने अपनी मजेदार मांग सुनाते हुए कहा कि उन्होंने एक बार निर्माता से 25 लीटर दूध नहाने के लिए और सोने के लिए गुलाब का बिस्तर मांगा था। उन्होंने यह भी कहा कि लोग उन्हें अल पचीनो और रॉबर्ट डे नीरो की फिल्में देखने के लिए कहते थे ताकि वह समझ सके कि एक मूवी स्टार कैसा होता है। रवि किशन ने यह भी माना कि वे खुद को देसी स्टार मानते हैं और अगर वह दूध से नहाते और फूलों के गुलदस्ते पर सोते तो उन्हें एक अभिनेता के तौर पर और पहचान मिलती।