• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


दिल्ली में खतरा बताकर जापानी पर्यटक को आगरा जाने की दी सलाह, टैक्सी चालक ने वसूला 25 हजार किराया

Updated : Fri, 31 Mar 2023 05:13 PM

भारत भ्रमण पर आए जापान के पर्यटक को दिल्ली में गुमराह कर दिया। दिल्ली में खतरा बताकर आगरा जाने की सलाह दे दी। टैक्सी चालक ने आगरा तक पहुंचाने के एवज में 25 हजार रुपये वसूल लिए। पर्यटन थाने में पर्यटक की आपबीती सुन पुलिस ने उन्हें जापानी दूतावास पहुंचाया।

सहायक आयुक्त ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि जापानी पर्यटक का नाम तात्सुकी है। वह बुधवार की सुबह फतेहाबाद रोड पर भटक रहा था। पुलिसकर्मी उसे पर्यटन थाने लेकर आए। बातचीत करने पर तात्सुकी ने बताया कि वह भारत भ्रमण पर आए हैं। मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंचे। वहां एक टूर एजेंसी का एजेंट मिला। उसे बताया कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में उसके लिए खतरा है। एजेंसी ने उसे रात में ही आगरा जाने की सलाह दी। एजेंसी ने ही आगरा के लिए टैक्सी उपलब्ध करा दी। टैक्सी चालक ने उसे रात में एक्सप्रेसवे पर उतारा और किराए के 25 हजार रुपये वसूल लिए।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पर्यटक को पर्यटन थाने में ठहराने और खाने की व्यवस्था की गई। बुधवार की रात को पर्यटन थाने के सिपाही वेदांत तेवतिया उसे दिल्ली स्थित जापानी दूतावास लेकर गए। तात्सुकी को दूतावास के कर्मचारियों के सुपुर्द किया। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि टूर एजेंसी और टैक्सी चालक के बारे में जानकारी की जा रही है। दिल्ली में हवाई अड्डे के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखवाई जा रही है।

दिल्ली में जापानी पर्यटकों के साथ 10 दिन में दूसरी घटना

दिल्ली की टूर एंड ट्रैवल एजेंसी द्वारा दस दिन में जापानी पर्यटकों के साथ ठगी की दूसरी घटना है। कैंट रेलवे स्टेशन पर 20 मार्च को जापान के दो पर्यटकों से टैक्सी चालक ने 25 हजार रुपये वसूलने का प्रयास किया था। तीन हजार रुपये वसूल लिए थे। दोनों पर्यटक आगरा कैंट पुलिस चौकी पहुंचे थे। टूर एंड ट्रैवल एजेंसी ने एक लाख रुपयें में जयपुर, आगरा और महाराष्ट्र भ्रमण का पैकेज दिया था। पुलिस ने दोनों को दूतावास पहुंचाया था।