IPL 2023 में भी नाटू-नाटू की धूम, रश्मिका मंदाना ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस
Updated : Fri, 31 Mar 2023 04:54 PM

आईपीएल 2023 की शुरुआत धमाकेदार हुई है। इस अवसर पर तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड और साउथ के कई गानों पर डांस किया। खास बात यह है कि रश्मिका मंदाना ने जहां श्रीवल्ली और सामी-सामी पर ठुमके लगाए। वहीं, उन्होंने नाटू-नाटू पर भी जमकर डांस किया।
रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस
रश्मिका मंदाना का वीडियो काफी पसंद किया गया। पूरा स्टेडियम उनकी ताल पर झूमता हुआ नजर आ रहा था।इसके पहले तमन्ना भाटिया ने भी कई फिल्मी गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने साउथ के अलावा गुजराती गानों पर भी कमर लचकाई है। दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फेमस है। जहां रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश कहा जाता है। वहीं, सभी तमन्ना भाटिया की खूबसूरती के दीवाने है।
चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन के बीच खेला जा रहा है मैच
आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन के बीच खेला जा रहा है। इस अवसर पर स्टेडियम में खचाखच भीड़ देखी गई। मैच में टॉस महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच उछाला गया। महेंद्र सिंह धोनी की अपने बीच मैदान में देख फैंस काफी खुश हुए। वे माही-माही की रट लगाते भी देखें गए।