• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


अमृतपाल का ऑडियो हुआ वायरल, आत्मसमर्पण के लिए शर्त की बात का पुलिस ने किया खंडन

Updated : Thu, 30 Mar 2023 04:30 PM

पंजाब के अजनाला थाने पर हुए हमले में वांछित खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी अमृतपाल सिंह की ओर से बुधवार को वीडियो जारी कर सरबत खालसा की मांग की गई थी। ठीक उसके दूसरे दिन उसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है।

अपनी ऑडियो में भी उसने सरबत खालसा की मांग को दोहराया है। सरबत खालसा की मांग किए जाने के बाद पंजाब पुलिस ने कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।

पुलिस को दी चुनौती

अमृतपाल ने अपने ऑडियो में कहा है कि लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि यह वीडियो पुलिस ने जारी नहीं किया है। अमृतपाल ने कहा कि कैमरा अपनी ओर करके वीडियो बनाना मेरी आदत नहीं है। यह सरासर गलत है। उसने कहा कि मैने अपनी रिहाई की कोई मांग नहीं की है। ऑडियो में अमृतपाल ने आगे कहा कि मैंने सिर्फ जत्थेदार साहिब को सरबत खालसा बुलाने की बात कही थी, जिससे कौम आपस में जुड़ सके। ऑडियो में उसने फिर दोहराया कि वो किसी से नहीं डरता है।

आत्मसमर्पण की शर्त की बात कोरा झूठ- पंजाब पुलिस

वहीं पंजाब पुलिस द्वारा बयान जारी कर कहा गया है कि अमृतपाल की ओर से आत्मसमर्पण करने के लिए तीन शर्तें रखे जाने वाली खबर पूरी तरह से बेबुनियाद है। पंजाब पुलिस ने इस बात पर ट्वीट करके कहा कि यह बात कोरी अफवाह है। इंटरनेट पर इस तरह की सामग्री शेयर करने से बचें।

बता दें कि यह बात सामने आई थी कि अमृतपाल की ओर से आत्मसमर्पण करने के लिए तीन शर्तें रखी गई हैं, जिसमें सरेंडर होने के बाद मुझे पंजाब की जेल में रखा जाए, पूछताछ के दौरान मेरे से मारपीट न की जाए और सरेंडर को गिरफ्तारी न बताया जाए। पुलिस ने इस दावे को कोरा झूठ बताया है।