सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार और धमकाने का मामला खारिज
Updated : Thu, 30 Mar 2023 07:02 AM

हाई कोर्ट से आज अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के आरोपों को गलत बताते हुए कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2019 में की गई शिकायत को खारिज कर दिया है।
पत्रकार ने मारपीट का लगाया था आरोप
दरअसल, 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की। पत्रकार ने सबसे पहले अपनी शिकायत अंधेरी में मैजिस्ट्रेट के पास की थी।
शिकायतकर्ता ने कही थी यह बात
पत्रकार के वकील ने शिकायत दाखिल करते हुए बताया था कि जब अशोक पांडे 2019 में सलमान साथ एक फोटो ले रहे थे तभी अभिनेता के बॉडीगार्ड्स ने उनका फोन छीन लिया और उनसे मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सलमान ने भी उन्हें धमकाया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने आज सभी आरोपों को निराधार बताते हुए सलमान को क्लीन चिट दे दी है।