• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, जिओ मार्ट में लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

Updated : Tue, 28 Mar 2023 05:26 PM

आगरा में मंगलवार की सुबह दो जगह बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एसओजी और सर्विलांस एवं थाना खंदौली व थाना एत्मादपुर पुलिस टीम के सयुंक्त आपरेशन द्वारा थाना एत्मादपुर क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए। जिनमें दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए।

जिओ मार्ट में हुई थी लूट

एत्मादपुर में 26 मार्च की रात को जिओ मार्ट वेयर हाउस पर चार असलाहधारी बदमाशों द्वारा कम्पनी के छह लोगों को बंधक बनाकर करीब आठ लाख रुपये की लूट क़ी गई थी। घटना के अनावरण एवं बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया गया था।

तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया

एसओजी, सर्विलांस एवं थाना एत्मादपुर व थाना खंदौली पुलिस टीम के सयुंक्त आपरेशन में घटना कारित करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में दो बदमाश अमन व अजय के पैर में गोली लगी है। दोनों को उनके साथी प्रवीन समेत गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों 3.10 लाख रुपये और तीन तमंचा और कारतूस बरामद किये गये हैं। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए भेजा है। अंधेरे का फायदा उठाकर भागे दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।