• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा की पहली फूड डिलीवरी वुमेन, बच्चों की पढ़ाई के लिए पूरा कर रहीं 'सपना', पूरे शहर में दौड़ती है स्कूटी

Updated : Mon, 27 Mar 2023 05:03 PM

पिछले कुछ दिनों से ही शहर में स्कूटी पर पीछे बाक्स रखे एक महिला यहां-वहां नजर आने लगी है। बाक्स में वो खाद्य सामग्री होती है जिसे निर्धारित अवधि में डिलीवर करना होता है। शहर में फूड डिलीवरी करने वाले लड़के तो बहुत हैं मगर किसी महिला को पहली बार देख लोग चौंक रहे हैं। ये हैं इटौरा की सपना बघेल।

गुरुग्राम से लौटकर शुरू किया काम

सपना बघेल किसी एक जगह पर ठहर नहीं पातीं, इसलिए कहीं पर रुककर उन्होंने ‘जागरण’ से बात की। बताया कि इंटर करते ही शादी हो गई। पति बनी सिंह के साथ गुरुग्राम चली गईं। बनी सिहं वहां हलवाई का काम करते हैं।। सपना भी एक कंपनी में काम करने लगीं। तीन बच्चों की मां सपना ने बताया कि बच्चों की शिक्षा का खर्चा वहन करना वहां संभव नहीं हुआ तो आगरा आ गए। बच्चों को एक स्थानीय स्कूल में प्रवेश दिला दिया और खुद नौकरी करने लगी।

फूड डिलीवरी जैसा मुश्किल काम क्यों

सपना ने बताया कि वो पार्टटाइम काम की तलाश में थी। जिससे घर को भी संभाल सकें। ऐसे में उन्होंने एक फूड डिलीवरी एप में आवेदन कर दिया और चयन हो गया। 21 मार्च से वो फूड डिलीवरी करने लगी। वह कहती हैं कि कंपनी तो बहुत सहयोगी है ही, जहां भी फूड डिलीवर करने जाती हैं, उसका उत्साहवर्धन करते हैं।