• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ISRO ने एक साथ अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किए 36 सेटेलाइट, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Updated : Sun, 26 Mar 2023 04:45 PM

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को और एक और कामयाबी हासिल की। उसने अपने अब तक के सबसे भारी भरकम एलवीएम3 राकेट के जरिये ब्रिटेन स्थित वनवेब समूह कंपनी के 36 उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया। इसरो के 43.5 मीटर लंबे राकेट को चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में दूसरे लांच पैड से रविवार सुबह नौ बजे प्रक्षेपित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- यह आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर है और वैश्विक वाणिज्यिक लांच सेवा प्रदाता के रूप में भारत की अग्रणी भूमिका को मजबूती से दर्शाती है।ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (वनवेब ग्रुप कंपनी) ने पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) में 72 उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआइएल) के साथ एक करार किया है।

वैश्विक संचार नेटवर्क कंपनी

इस करार के तहत यह वनवेब के लिए दूसरा प्रक्षेपण था। वनवेब ग्रुप कंपनी के लिए पहले 36 सेटेलाइट 23 अक्टूबर 2022 को प्रक्षेपित किए गए थे। वनवेब अंतरिक्ष से संचालित एक वैश्विक संचार नेटवर्क कंपनी है जोकि सरकारों एवं उद्योगों को सम्पर्क की सुविधा मुहैया कराता है। इसरो ने अपने आधिकारिक इटरनेट मीडिया अकाउंट के जरिए कहा, 'एलवीएम3-एम3/वनवेब इंडिया-2 मिशन पूरा हो गया है। सभी 36 वनवेब जेन-1 उपग्रहों को निर्धारित कक्षाओं में स्थापित कर दिया गया है।