• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


क्या उत्तराखंड में छुपा बैठा है भगोड़ा अमृतपाल? नेपाल बॉर्डर सील कर तलाश में जुटी APF और SSB

Updated : Thu, 23 Mar 2023 05:12 PM

‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में होने की संभावना को लेकर अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर अमृत पाल के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। पूर्व खालिस्तान समर्थकों पर भी नजर रख पता किया जा रहा है कि कुछ दिनों में वह किसी अनजान से तो नहीं मिले। इसके लिए खुफिया एजेंसी सक्रिय कर दिए गए हैं।

‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका को लेकर बीते दिनों पुलिस ने अलर्ट घोषित करते हुए नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी थी। इसके लिए पुलिस नेपाल एपीएफ एवं एसएसबी के साथ कॉम्बिंग कर रही है। 

उत्तराखंड की ओर निकलने की सूचना

बताया जा रहा है कि इस बीच खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब से निकलकर 19 मार्च को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे के सिद्धार्थ कॉलोनी में लाडवा एसडीएम कार्यालय के क्लर्क के मकान में रुका था। इसके बाद 21 मार्च की रात को ही वह वहां से निकल गया था, जिसके बाद हरजिंदर ने सरेंडर कर दिया था। इस दौरान पता चला कि अमृतपाल उत्तराखंड की ओर निकल गया है।

इस सूचना के बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने पड़ोसी देश नेपाल से जुड़े बॉर्डर के साथ ही बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत बॉर्डर सील कर दिया है। साथ ही पुलिस और पीएसी तैनात कर आने जाने वाले की चेकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा फरार अमृत पाल सिंह के पोस्टर भी उधम सिंह नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर चस्पा कर दिया गया है।