• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पुलिसकर्मियों ने व्यापारी को बेरहमी से पीटा, जेल भेजने की धमकी देकर जबरन वसूले 10 हजार रुपये

Updated : Thu, 23 Mar 2023 05:02 PM

ताजगंज में पत्नी द्वारा 112 नंबर पर फोन करके बुलाई पुलिस ने बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी गौरव अग्रवाल की बुरी तरह पिटाई लगा दी। उसे जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। व्यापारी ने पुलिसकर्मियों पर जबरन 10 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियाे गुरुवार की सुबह इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हाे गया।

ताजगंज के देवरी रोड निवासी गौरव अग्रवाल घर के पास ही बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते हैं। गौरव ने बताया कि मंगलवार की शाम को उनका पत्नी से विवाद हो गया था। पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया। वह अपनी दुकान पर ही रहने आ गए। बुधवार की दोपहर में वह दुकान पर सो रहे थे। इसी दौरान पत्नी वहां आयीं। उनसे झगड़ा करने लगीं। उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मी आए।उन्हें सोते से उठाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे।

जेल भेजने की धमकी देकर जबरन 10 हजार रुपये वसूले

उन्होंने पुलिसकर्मियों से कारण पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगे। उन्हें बुरी तरह पीटा। इस दौरान उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थीं। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया। गौरव का आरोप है कि सेमरी के पास उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। पुलिसकर्मियों ने जेल भेजने की धमकी देकर जबरन 10 हजार रुपये वसूल लिए। पिटाई की घटना व्यापारी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई। जिसका वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया में फैल गया। इसमें पुलिसकर्मी व्यापारी को बुरी तरह से पीटते दिखाई दे रहे हैं।

पांच हजार की जमानत लेने के बाद छोड़ा

बिल्डिंग मैटीरियल व्यापारी ने बताया कि 10 हजार रुपये वसूलने के बाद पुलिसकर्मी पांच हजार और मांग रहे थे। रकम उनके पास नहीं थी। जिस पर एक परिचित ने पांच हजार गुरुवार को देने की जमानत ली। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें छोड़ा।