बीवी के डॉलरों पर संगठन चला रहा था अमृतपाल, 'वारिस पंजाब' दे के बैंक खातों से हुआ खुलासा
Updated : Wed, 22 Mar 2023 04:08 PM

वारिस पंजाब दे संगठन व भगोड़े चल रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के दुबई में रहते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्यों से दोस्ती हुई थी। इस दौरान व परमजीत सिंह पम्मा के संपर्क में आया।
पम्मा के कहने पर अवतार सिंह खंडा ने उसके लिए ट्रेनिंग व अन्य फंड का इंतजाम किया। यूके, कनाडा व कुछ अन्य देशों से खालिस्तानी समर्थक पंजाब में अमृतपाल के साथ जुड़े। वे लोगों के खातों में पैसा भेजते थे। पैसा हवाला के जरिए भी आता था। जांच में ऐसी कुछ बातें सामने आई है।
अमृतपाल की पत्नी कर रही थी वारिस पंजाब दे को फंडिंग
वहीं अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर के बीकेआई से संबंध होने की बात कहीं जा रही है। एजेंसियों को शक है कि शादी से पहले भी किरणदीप कौर वारिस पंजाब दे संगठन को फंडिंग कर रही थी। इस बात की भी जांच की जा रही है कि दोनों ने जो शादी की थी वह किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं। खास बात यह है कि अमृतपाल अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता था और अलग अलग नंबरों से विदेशों में बैठे लोगों से बात करता था।
दीप सिद्धू के पीछे था अवतार सिंह खंडा का दिमाग
पुलिस की ओर से जिन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है उनकी काल डिटेल से इस बात का खुलासा हुआ है। ध्यान रहे कि वारिस पंजाब दे संगठन की नींव रखने के वाले दीप सिद्धू के पीछे अवतार सिंह खंडा का दिमाग था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिले इनपुट में पता चला है कि बीते दिनों लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने उत्पात मचा तिरंगे को हटा कर पीले रंग का दूसरा झंडा लगाने के मामले में अवतार सिंह खंडा को गिरफ्तार किया गया।