Earthquake in Delhi: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, घबराए लोग घरों से बाहर निकले; शकरपुर में गिरी इमारत
Updated : Tue, 21 Mar 2023 05:48 PM

दिल्ली एनसीआर में अभी अभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह झठके काफी तेज महसूस किए हैं। झटकों को महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए। यह झटके दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड राज्यों में भी महसूस किए गए।
यह झटके पाकिस्तान, अफगानिस्तान भी तेज झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां 7.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।
दिल्ली में भूकंप के तेज झटके के कारण शकरपुर इलाके में बिल्डिंग गिर गई। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि उन्हें इमारत गिरने की सूचना मिली है। राहत व बचाव कार्य के लिए दमकल की टीम निकल गई है।