आगरा में एसटीएफ की छापामारी, हत्याकांड में वांछित असद के चार करीबियों को आगरा से उठाया
Updated : Mon, 20 Mar 2023 04:44 PM

प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड में वांछित असद की तलाश में पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां लगी हैं। सोमवार को प्रयागराज पुलिस के इनपुट पर आगरा से असद के चार करीबियों को एसटीएफ ने उठा लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
पांच लाख रुपये का इनाम घोषित
प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड में वांछित असद पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। माफिया अतीक अहमद के बेटे की तलाश में एसटीएफ के साथ ही खुफिया एजेंसियां जाल बिछाए हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ को सोमवार तड़के असद के करीबियों के आगरा में आने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने राजस्थान बार्डर पर तलाश शुरू कर दी।
कौरई टोल प्लाजा के पास से पकड़ा
सूत्रों का कहना है कि क्रेटा गाड़ी से जा रहे चार संदिग्धों को एसटीएफ ने फतेहपुर सीकरी में कौरई टोल प्लाजा के पास से पकड़ लिया। उनसे अभी पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ और जिला पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार का कहना है कि प्रयागराज की टीम के आने की अभी उन्हें जानकारी नहीं है।