• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


यूट्यूब से हटाया गया अनुभव सिन्हा की 'भीड़' का ट्रेलर, लोगों ने पूछा- यह लोकतंत्र है?

Updated : Thu, 16 Mar 2023 05:43 PM

अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ का ट्रेलर रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि उन्हें एक जोरदार झटका मिला है।  राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म भीड़ के ट्रेलर को इंटरनेट से हटा दिया गया है। फिल्म से जुड़े लोगों कहना है कि इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर प्राइवेट कर दिया गया है। फिल्म को अपने सब्जेक्ट के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था।

यूट्यूब से हटा भीड़ का ट्रेलर

भीड़ की कहानी साल 2020 की है, जब देश में कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। लाखों मजदूर और कामगारों को मीलों पैदल चलकर अपने घर जाना पड़ा था। तपती  दोपहरी में छोटे-छोटे बच्चों और बुर्जुगों के साथ लोगों ने यात्रा की थी। इसी त्रासदी को अनुभव सिन्हा ने अपनी फिल्म में दिखाया, तो कुछ लोगों को यह बात पसंद नहीं आई। इंटरनेट पर अब भीड़ का ट्रेलर खोजे नहीं मिल रहा।

कोरोना त्रासदी की कहानी है भीड़

कोरोना त्रासदी दिखाने वाली इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के साथ ही लाखों व्यूज मिल गए थे। ट्रेलर हटाए जाने से लोग काफी खफा है और एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह ही लोकतंत्र है, जब कोई सच्ची घटना पर फिल्म नहीं बना सकता है? तो किसी का कहना है कि, 'लगता है कि कुछ पावरफुल लोगों को ये सच्चाई पसंद नहीं आई'।