• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सदन की कार्यवाही रोक रहे विपक्षी सदस्यों के निलंबन की मांग, हंगामे के कारण तीसरे दिन भी नहीं चला संसद

Updated : Wed, 15 Mar 2023 05:06 PM

राहुल गांधी के लंदन में लोकतंत्र के हनन के आरोपों पर आक्रोशित भाजपा ने हमले की धार और तेज कर दी है। सदन के अंदर और बाहर कई मंत्रियों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की। भाजपा के निशिकांत दुबे ने विशेष समिति बनाकर एक सांसद के रूप में राहुल के आचरण की जांच की भी मांग कर दी। जबकि स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल लोकतंत्र खत्म होने की बात कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि राहुल के कारण कांग्रेस खत्म हो रही है।

सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अपील

दूसरी ओर कांग्रेस अदाणी हिंडनबर्ग विवाद पर जेपीसी की मांग को लेकर हमलावर रही। ऐसे में जब तीसरे दिन भी कामकाज नहीं हो पाया तो पीयूष ने ऐसे सभी सदस्यों को निलंबित किए जाने का सुझाव दिया जो संसद के कामकाज को रोक रहे हैं। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के सांसदों को शांत रहने और सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अपील की।

ओम बिरला ने दी चेतावनी

ओम बिरला ने प्लेकार्ड लेकर हंगामा कर रहे विपक्ष की सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्लेकार्ड और नारेबाजी की अनुमति सदन में नहीं दी जा सकती। लेकिन उनकी अपील बेअसर रही। वहीं सरकार की ओर से पीयूष गोयल ने कहा कि अगर राहुल माफी नहीं मांगते हैं और कुछ सदस्यों को लगता है कि राहुल ने कुछ गलत नहीं किया है व कामकाज में बाधा डालते हैं तो उन्हें निलंबित कर दिया जाना चाहिए। उनके अनुसार, यदि उन्हें संसद को बदनाम करने का अहसास ही नहीं है, तो आगे भी वे ऐसा करते रहेंगे।

स्मृति ईरानी ने कहा

वहीं बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरु होने के पहले ही केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के भाषणों को देश की जनता का अपमान करार दे दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद के साथ ही देश की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म नहीं हुआ है, बल्कि राहुल गांधी के व्यवहार के कारण कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से खत्म हो रही है। उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालयों में बोलने नहीं दिये जाने और लोकतंत्र का गला घोटने जैसी टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा कि 2016 में राहुल गांधी जेएनयू में टुकड़े-टुकडे गैंग के साथ खड़े दिखे थे और हाल ही में जम्मू-कश्मीर में उन्होंने कहा था कि देश में सबकुछ ठीक है। ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को बताया चाहिए कि वे लंदन में झूठ बोल रहे थे या फिर जम्मू-कश्मीर में।