• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Land For Job Scam: बिहार में जमीन देकर रेलवे में नौकरी लेने वाले भी ED के रडार पर

Updated : Sun, 12 Mar 2023 04:42 PM

जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में सीबीआइ-प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का दायरा आने वाले दिनों में और बड़ा होगा। ईडी इस मामले में जमीन देकर रेलवे में नौकरी लेने वाले से भी पूछताछ की तैयारी में है।

करीब 10 ऐसे लोग हैं जिन्हें ईडी ने अपने रडार पर लिया है। इनके नाम सीबीआइ की प्राथमिकी में भी हैं।

दूसरी ओर सीबीआइ एक बार फिर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजस्वी यादव को जमीन के बदले नौकरी मामले में नया समन भेजने की तैयारी में है।

लालू प्रसाद 2004 से 2009 के बीच देश के रेल मंत्री रहे। लालू प्रसाद पर आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दर्जन भर लोगों को जमीन के बदले रेलवे में समूह घ में नौकरी दिलाई।

इस मामले की जांच पहले सीबीआइ कर रही थी, लेकिन अब इसमें प्रवर्तन निदेशालय भी शामिल हो गया है।

शुक्रवार को ईडी ने करीब दो दर्जन स्थानों पर एक साथ छापा मारते हुए अपनी जांच प्रारंभ भी कर दी है।

इसी कड़ी में अब सीबीआइ की प्राथमिकी में नौकरी के लिए जमीन देने वालों से भी पूछताछ की तैयारी हो रही है।

दूसरी ओर सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी यादव को जल्द ही पूछताछ के लिए एक और समन जारी किया जाएगा।

10 मार्च को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, परंतु पत्नी के स्वास्थ्य कारणों से तेजस्वी सीबीआइ के सामने उपस्थित नहीं हो पाए।

ईडी व सीबीआई के खिलाफ राजद नेताओं ने कई जगहों पर पोस्टर लगाए

राजद नेताओं ने रविवार को राजधानी पटना के कई इलाकों में ईडी व सीबीआइ के खिलाफ पोस्टर लगाए।