• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बिहार के Amarjeet Jaikar के लिए फरिश्ता बने हिमेश रेशमिया, अपनी एलबम में दिया गाने का मौका

Updated : Sun, 12 Mar 2023 04:31 PM

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक आवाज काफी वायरल हो रही है। जो है बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) की।

जिन्होंने अब तक बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘दिल दे दिया है… से लेकर कई गाने गाए है। बीते दिनों उन्होंने एक्टर सोनू सूद से मुंबई में मुलाकात की थी। वहीं अब अमरजीत को जाने-माने सिंगर हिमेश रेशमिया  (Himesh Reshammiya) ने भी गाने का मौका दिया है।

हिमेश ने दिया एक और मौका

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपनी आने वाली एलबम ‘हिमेश के दिल से’ में ‘तेरी आशिकी ने मेरा 2.0…’ गाने का मौका अमरजीत को दिया है। हिमेश के लिए गाने की रिकॉर्डिंग करने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इसमें अमरजीत अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। वहीं आज उन्होंने इस गाने का पूरा वीडियो भी शेयर कर दिया है। फैंस को अमरजीत का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। हर कोई हिमेश की तारीफ भी कर रहा है।

अमरजीत ने सिंगर को कहा था धन्यवाद

अमरजीत ने गाने का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए हिमेश रेशमिया को धन्यवाद कहा था। उन्होंने लिखा- मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है ये बात बताते हुए की मुझे @realhimesh सर ने इंडियन आइडल के मंच पर मेरा गाना सुनकर अपने एल्बम "हिमेश के दिल से" में "तेरी आशिकी ने मेरा 2.0" गाने में मौका दिया। इस मौके के लिए मैं हिमेश सर और इंडियन आइडल को धन्यवाद देना चाहता हूं। ये टीजर है गाने का और बहुत जल्द पूरा गाना आएगा। हिमेश रेशमिया मेलोडीज के यूट्यूब चैनल पर, तो आपलोग प्लीज जाकर चैनल को सब्सक्राइब करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। थैंक्यू आपलोगों का इतना सपोर्ट देने के लिए।