• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आनलाइन विज्ञापन देखकर सामान खरीदने आया था झारखंड का युवक, बहाने से आईफोन और स्मार्टम वाच लेकर भागा, गिरफ्तार

Updated : Sat, 11 Mar 2023 05:30 PM

आगरा में सिकंदरा के व्यस्त कारगिल चौराहे से शातिर युवक का आईफोन और स्मार्ट वॉच लेकर भाग गया। पीड़ित ने सिकंदरा थाने में अभियोग दर्ज कराया । पुलिस ने आरोपित भीम राय निवासी झारखंड को गिरफ्तार कर लिया।

पांच मार्च को दिया था विज्ञापन

मामले के अनुसार मंटोला के टीला अजमेरी खान निवासी शफीकउद्दीन ने 5 मार्च को आईफोन और स्मार्ट वॉच बेचने का विज्ञापन ऑनलाइन वेबसाइट पर दिया था। जिसे देखकर एक युवक ने उनसे संपर्क किया। आईफोन स्मार्ट वॉच देखने के लिए कारगिल चौराहे पर बुलाया था। शफीकउद्दीन आईफोन और मोबाइल लेकर चौराहे पर पहुंचे थे। युवक को दोनों चीजें दिखाई। उन्हें अपने हाथ में लेने के बाद युवक ने बहाने से पीने के लिए पानी मांगा। शफीकउद्दीन पानी देने पास की दुकान पर गए। लौट कर आए तो युवक गायब था। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला। पीड़ित ने सिकंदरा थाने पर अगर पुलिस को सूचना दी अज्ञात आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित भीम राय को खोज निकाला।