Tiger 3: इंटरनेट पर लीक हुए सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' के कुछ सीन, लोग बोले- सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे भाईजान
Updated : Sat, 11 Mar 2023 05:13 PM

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के कुछ सीन इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। पिछले दिनों इमरान हाशमी की फिल्म से कुछ तस्वीरें लीक हो गई थीं, जिसके बाद अब भाईजान की वायरल तस्वीरें देख फैंस का दिल खुश हो गया है। बता दें कि हाल ही में शाह रुख खान की फिल्म जवान के भी कुछ फाइट सीन लीक गए, जिसने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया।
लीक हुए टाइगर 3 के सीन
शाह रुख खान की पठान इस साल की अब तब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। इस स्पाई यूनिवर्स के बाद फैंस को सलमान खान की टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार है। टाइगर सीरीज की ये तीसरी फिल्म है। मनीष शर्मा की फिल्म में सलमान खान फिर से टाइगर उर्फ अविनाश सिंह के रूप में वापसी करने वाले हैं। मूवी में कटरीना और इमरान हाशमी भी हैं। अब टाइगर 3 के कुछ सीन इंटरनेट पर लीक हो गए हैं।
वायरल हुईं तस्वीरें
फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही तुर्की में चल रही थी। इसी बीच टाइगर 3 की कुछ तस्वीरें माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर की गई हैं। एक-दो तस्वीरों में सलमान एक नाव पर बैठे और एक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे एक स्टंट डायरेक्टर संभाल रहा है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।