Tu Jhoothi Main Makkaar: तू झूठी मैं मक्कार के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन प्लेटफॉर्म्स पर लीक हुई फिल्म
Updated : Wed, 08 Mar 2023 04:21 PM

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। होली के मौके पर इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की कतार लगी हैं। लेकिन फिल्म के मेकर्स को इस खास दिन एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि रिलीज होते ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट इस फिल्म को उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
यहां लीक हुई फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव रंजन द्वारा निर्देशित 'तू झूठा मैं मक्कार' को फिल्म रिलीज होने से पहले ही पाइरेसी बग ने ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। कथित तौर पर ये फिल्म 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockers, 123movies जैसी साइट्स पर उपलब्ध है।
फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा असर
कुछ साइट्स पर ये फिल्म एचडी में भी अपलोड कर दी गई है। जिससे फिल्म के मेकर्स को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे फिल्म की कलेक्शन पर भी खासा असर पड़ सकता है। मेकर्स को फिल्म से अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद थी जिसपर पानी फिरता नजर आ रहा है।