• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


होली पर स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान, इंद्रधनुष, क्राउन, बाक्स और नेट पैकिंग गिफ्ट बने ग्राहकों की पसंद

Updated : Mon, 06 Mar 2023 05:05 PM

होली पर रंग, गुलाल, ठंडाई, गुझिया, मेवा और नमकीन का स्वाद लुभाएगा तो उपहार की पैकिंग भी विशेष प्रकार से हो रही है। विक्रेताओं ने इंद्रधनुष, क्राउन, बाक्स, नेट पैकिंग में उपहार तैयार किए हैं। इसमें गुलाल, ठंडाई, गुझिया, मेवा, पापड़, रेडी टू मेक गोलगप्पे सहित अन्य सामान सम्मिलित किया गया है। ग्राहकों की मांग के अनुसार भी उपहार तैयार किए जा रहे हैं।

पांच सौ से लेकर 10 हजार तक की पैकिंग

विभिन्न विक्रेताओं की पैकिंग के मूल्य अलग-अलग हैं। सामान्य शुरुआत 500 रुपये से हो रही हैं, जबकि 10 हजार रुपये तक पैकिंग तैयार हो रही हैं। कुछ ने सोने का बर्क लगाकर गोल्डन गुझिया बनाई है, जिसका मूल्य प्रति पीस 600 से 680 रुपये हैं है।

सेहत को ध्यान में रखकर तैयार हुई गुझिया

लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख वेक्ड गुझिया सहित 14 तरह की गुझिया, नमकीन, मेवा, चाकलेट होली हैंपर में सम्मिलित हैं। 2600 रुपये से हैंपर शुरू हैं। ग्राहकों की मांग और सामान अनुसार मूल्य निर्धारित होता है। यश भगत, भगत हलवाई, नेहरू नगर

गुलाल के साथ ही विभिन्न मेवा, नमकीन सम्मिलित कर नेट, बाक्स और क्राउन पैकिंग तैयार कराई गई है। 500 रुपये से ढाई हजार रुपये तक कीमत है। अशोक लालवानी, कविता ड्राईफ्रूट्स एंड स्पाइस, बेलनगंज चाकलेट, पिस्ता, केसर, चोकोचिप गुझिया के साथ विभिन्न मेवा, नमकीन, हर्बल गुलाल इंद्रधुनष पैकिंग में सम्मिलित है। रंगों का त्योहार है इसलिए ये नाम दिया गया है। विकास गोयल, जीएमबी स्वीट्स, जीवनी मंडी गोल्डन गुझिया, ठंडाई गुझिया सहित स्पेशल मठरी, ठंडाई, मेवा सहित कुछ मिठाई पैकिंग में रखी जा रही हैं। वहीं ग्राहक जिस तरह के चाहते हैं उनके अनुसार भी पैकिंग तैयार कराई जा रही है।