Bholaa Trailer Reaction: भोला का ट्रेलर देख लोगों में मची सनसनी
Updated : Mon, 06 Mar 2023 04:48 PM

Bholaa Trailer Twitter Reaction: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म भोला का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। टीजर की तरह ही फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों को इंप्रेस किया। भोला के एक्शन सीन, डायलॉग और गानों ने अजय के फैंस के बीच सनसनी मचा दी है।
फाइट सीन की हुई तारीफ
भोला का ट्रेलर सामने आते ही ट्विटर पर रिएक्शन आने लगे हैं। इनमें ज्यादातर लोगों ने फिल्म की तारीफ की और फिल्म के रिलीज के लिए एक्साइटेड नजर आए। ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'बाइक चेज सीक्वेंस और त्रिशूल फाइट सीक्वेंस- ये 2 एक्शन सीन 3डी में देखने में बहुत मजा आएगा।
भोला की स्टारकास्ट
भोला की स्टार कास्ट में कई मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपक डोबरियाल, शरद केलकर जैसे बड़े स्टार नजर आएंगे। ट्रेलर में भी इनकी एक इंप्रेस करने वाली झलक देखने को मिल रही है।
तब्बू बनीं पुलिस
भोला में तब्बू पुलिस के किरदार में हैं, जबकि दीपक डोबरियाल विलेन के रोल में हैं। भोला 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को 3डी और आईमैक्स में दोनों में रिलीज किया जाएगा।