4 साल बाद फिर गरमाई एलिवेटेड रोड पर राजनीति, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया अपना काम; BJP भड़की
Updated : Sat, 04 Mar 2023 05:00 PM

साहिबाबाद में चार साल बाद एक बार फिर से एलिवेटेड रोड पर राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसे अपने शासनकाल का विकास कार्य बताया है। भाजपाइयों ने इस पर उन्हें घेर लिया है।
एलिवेटेड रोड को पूर्ण कराने का श्रेय केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह को दिया है। इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
उनके इस ट्वीट को शुक्रवार तक 11 हजार से ज्यादा ट्विटर हैंडल से लाइक और करीब दो हजार से रीट्वीट किया गया। तीन लाख से ज्यादा व्यू मिला। पांच सौ से ज्यादा प्रतिक्रियाएं आईं। उनमें अखिलेश यादव के पक्ष और विपक्ष दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं शामिल हैं।
भाजपाइयों ने लिया संज्ञान
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष, गाजियाबाद संजीव शर्मा ने इस ट्वीट पर अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया। उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा कि ' आपके समय में इस एलिवेटेड रोड का शिलान्यास हुआ लेकिन पूर्ण नितिन गडकरी और जनरल वीके सिंह ने करवाया है। 32 हजार पांच सौ करोड़ की परियोजनाओं से गाजियाबाद बेहतर हुआ है। ' उन्होंने भाजपा शासन काल की प्रमुख परियोजनाओं जैसे - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो विस्तार, हिंडन हवाई अड्डा, कैलाश मानसरोवर आदि को भी गिनाया। वहीं, भाजपा महिला मोर्चा इंदिरापुरम मंडल अध्यक्ष सुषमा गंगवार ने भी रीट्वीट करके अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने लिखा कि ' जय हो योगी महाराज की यह सब भाजपा में ही संभव है। जय श्रीराम' ।
समाजवादी नेता भी पीछे नहीं
अखिलेश यादव के ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सपा छात्र सभा के निवर्तमान महानगर महासचिव अंशु ठाकुर ने लिखा कि ' इसी एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के प्रकरण में मेरे ऊपर योगी सरकार ने फर्जी हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराकर पांच दिन जेल में रखा था। ' वहीं, सपा युवजन सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने कहा कि भाजपा ने सपा शासन काल के विकास कार्यों का सिर्फ फीता काटने का काम किया है।