• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


लाइव कॉन्सर्ट में सिंगर बेनी दयाल ड्रोन से हुए घायल

Updated : Sat, 04 Mar 2023 04:53 PM

बेनी दयाल बॉलीवुड के फेमस सिंगर्स में से एक हैं। उनके फैंस उनकी डिफरेंट सिंगिंग स्टाइल को खासा पसंद करते हैं। हाल ही में बेनी फैंस से खचाखच भरे हॉल में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। दरअसल लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बेनी से एक ड्रोन कैमरा आ टकराया जिसकी वजह से उन्हें खासी चोटें आई हैं। अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेनी से ड्रोन कैमरा टकराता नजर आ रहा है।

बेनी दयाल से टकराया कैमरा

पैपराजी अकाउंट वीरल भयानी ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। जिसमें लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ड्रोन कैमरा उनसे टकराता नजर आ रहा है। इस वीडियो में जब वो सिंगिंग कर रहे हैं उसी दौरान ड्रोन उनसे टकरा जाता है और घायल बेनी स्टेज पर गिर जाते हैं। इसके चलते उनके सिर और उंगलियों पर चोट भी लगी है।

बेनी ने फैंस से शेयर की हालत

बेनी दयाल ने इस घटना के बाद फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस घटना की जानकारी दी है। बेनी ने कहा, 'लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान ड्रोन गलती से मेरे सिर से टकरा गया और मुझे उंगलियों पर कुछ चोटें भी आईं। मेरे सिर पर थोड़ी सी चोट लगी है। मेरी दो उंगलियां पूरी तरह से चोटिल हो गईं। लेकिन ये सब ठीक है। मुझे लगता है कि मैं इससे बहुत तेजी से ठीक हो रहा हूं। प्यार और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।