Arshad Warsi: सेबी की कार्रवाई पर अरशद ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे और मेरी पत्नी को जरा भी ज्ञान नहीं
Updated : Fri, 03 Mar 2023 04:51 PM

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी (Maria Goretti) बीते दिनों एक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आए। सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने अरशद उनकी पत्नी समेत 45 इकाइयों पर बड़ी कार्रवाई की है।
एक्टर और उनकी पत्नी का नाम यूट्यूब चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करने और निवेशकों को दो कंपनियों के शेयर खरीदने की सिफारिश करने से संबंधित में सामने आया हैं। ऐसे में अब सेबी ने एक साल तक शेयर बाजार की गतिविधियों में हिस्सा लेने से रोक लगा दी है। इसी बीच एक्टर ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए गुरुवार को ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमे लिखा कि उन्हें और उनकी पत्नी को शेयर बाजार का कोई ज्ञान नहीं है।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
सेबी के रोक लगाने के बाद अरशद वारसी ने अपनी सफाई में लोगों से अनुरोध किया कि वे सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कृपया आप जो कुछ भी खबरें पढ़ रहे हैं, उस पर विश्वास न करें। शेयरों के बारे में मारिया और मेरी जानकारी शून्य है। सलाह लेकर शारदा में निवेश किया और कई अन्य लोगों की तरह हमने भी मेहनत की सारी कमाई खो दी।
सेबी को जांच में क्या मिला
सेबी ने इस जांच में पाया कि कुछ व्यक्तियों ने इन वीडियो को अपलोड किया है, जिसमें निवेशकों को दो कंपनियों के शेयर खरीदने की सिफारिश की गई है, जिसमें झूठा दावा किया गया है कि असाधारण मुनाफा है। इस सारे मामले में सेबी ने कहा है कि दोषी पाए गए अरशद वारसी सहित कई यूट्यूबर्स निवेशकों को गुमराह करके अपना वॉल्यूम बढ़ा रहे थे।