• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बड़े मियां छोटे मियां में सोनाक्षी की एंट्री

Updated : Thu, 02 Mar 2023 12:00 AM

गुरुवार यानी 2 मार्च का दिन मनोरंजन की दुनिया में खास खबरों के साथ खत्म हो रहा है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली बड़े मियां छोटे मियां में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री हो गई है। तो वहीं टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी की तारीख सामने आई है।

बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर बोले रणबीर कपूर

'तू झूठी, मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर से बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर सवाल किया गया, जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं। बॉलीवुड का बहिष्कार करने का क्या मतलब है। फिल्में लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती हैं, हम दुनिया को नहीं बचा रहे हैं'।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां  पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। दोनों स्टार्स ने इस फिल्म की शूटिंग को काफी हद तक पूरा कर लिया है। वहीं अब इस फिल्म में फीमेल एक्ट्रेस की भी एंट्री हो चुकी हैं। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम सामने आया है।