अंसल प्रापर्टीज पर बड़ी कार्रवाई, नई दिल्ली में 67 बैंक खाते कुर्क, रेरा के करोड़ों रुपये हैं बकाया
Updated : Wed, 01 Mar 2023 05:37 PM

आगरा तहसील सदर प्रशासन ने अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. पर बड़ी कार्रवाई की है। नई दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की दो शाखाओं के 67 बैंक खातों को कुर्क किया है। इन खातों में डेढ़ करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई उप्र भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की साढ़े तीन करोड़ रुपये की बकायेदारी पर की गई है। प्रशासन की टीम आगरा और नई दिल्ली में संपत्तियों की भी तलाश कर रही है जिससे ब्याज सहित दो करोड़ रुपये की वसूली की जा सके।
दो साल में मिलीं दर्जनों शिकायतें
अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. के विरुद्ध दो साल में दो दर्जन से अधिक शिकायतें हुई हैं। इसमें समय पर फ्लैट उपलब्ध न कराना और धनराशि को न लौटाना सहित अन्य शामिल हैं। इन शिकायतों को रेरा लखनऊ ने गंभीरता से लिया। पीड़ितों की शिकायतों की सुनवाई हुई और अंसल प्रापर्टीज को दोषी पाया गया। 26 नवंबर 2021 को रेरा ने डीएम को 3.17 करोड़ रुपये की बकायेदारी की वसूली के आदेश दिए।