• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Mandalorian Season 3 Review: ज्यादा रोमांच के साथ लौटा मैंडलोरियन का तीसरा सीजन

Updated : Wed, 01 Mar 2023 05:14 PM

स्टार वार्स की कड़ी द मैंडलोरियन के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बुधवार को स्ट्रीम कर दिया गया है। पहले दो सीजंस देख चुके दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। पहला एपिसोड लगभग 35 मिनट का है और अपेक्षा के अनुरूप ही है।

पैड्रो पास्कल की आवाज में डिन जैरीन ने कहानी का वही सिरा पकड़ा है, जो द बुक ऑफ बोबा फेट में छोड़ दिया था। सीजन के पहले एपिसोड ने सीरीज के बाकी हिस्से में आने वाले रोमांच की बुनियाद रख दी है। मैंडलोरियन की दुनिया में लड़ाइयां, अजीबोगरीब क्रीचर और ग्रोगु के कारनामे सीरीज का हाइलाइट हैं।

चैप्टर 17 द एपॉस्टेट शुरू होने से पहले दोनों सीजंस का रीकैप दिखाया गया है। जिन दर्शकों ने पहले दो सीजन नहीं देखे हैं, उन्हें कहानी का सिरा पकड़ने में आसानी होती है। एपिसोड वन की शुरुआत में ही मैंडलोरियन को विशाल मगरमच्छ जैसे प्राणी से लड़ते हुए दिखाया जाता है।

सीरीज के बाकी किरदार केटी सैकहॉफ, कार्ल वेदर्स, एमी सेडारिस, एमिली स्वैलो, जियानकारलो एस्पोसितो और बाकी के किरदार सीरीज में क्या दिलचस्प मोड़ लेकर आते हैं, इसका पता आने वाले एपिसोड्स में ही चलेगा। पहले एपिसोड में जिस रफ्तार से कहानी और घटनाक्रम आगे बढ़ते हैं, वो इसे पहले दो सीजंस से आगे रखता है।