Holi 2023: हर्बल गुलाल से लोगों की जिंदगी में खुशियों के रंग बिखेरेंगे बंदी, आगरा की जेल में तैयार हुआ गुलाल
Updated : Tue, 28 Feb 2023 05:04 PM

आगरा जेल की चहारीदीवारी के पीछे उनकी जिंदगी भले ही बेरंग हो। मगर, दूसरों की जिंदगी में खुशियों के रंग भरने का मौका मिला तो उसका भागीदार बनने को उनके हाथ बेकरार हो गए। जिला जेल के बंदी रंगाें के पर्व होली पर हर्बल गुलाल से दूसरों के जीवन में खुशियां बिखेरेंगे।जेल परिसर इस बार हर्बल गुलाल के रंग से सराबोर होगा। बंदियों द्वारा दो कुंतल गुलाल तैयार किया जा रहा है। यह गुलाल जेल के कर्मचारी और बंदी भी प्रयोग करेंगे। लोगों को हर्बल रंगों से होली खेलने का संदेश देंगे।
दो दर्जन बंदी बना रहे हर्बल गुलाल
हर्बल गुलाल बनाने का कार्य 20 फरवरी से शुरु किया गया। जिसमें करीब दो दर्जन बंदी लगे हैं। गुलाल बनाने के लिए वह जेल परिसर में स्वयं द्वारा उगाई गई चुंकदर और पालक के जूस का प्रयोग कर रहे हैं। इसे अरारोट के बुरादे में मिलाकर हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। बंदियों द्वारा एक दिन में करीब 20 किलोग्राम तक हर्बल गुलाल तैयार कर लिया जाता है। इस गुलाल को बंदी मुलाकात पर आने वाले स्वजन को भी देंगे। जिससे कि पर्यावरण संरक्षण में वह भी उनका सहयोग दें।