• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Taj Mahotsav: मैथिली ठाकुर ने छेड़े सुर तो शिल्पग्राम में झूमे दर्शक

Updated : Tue, 28 Feb 2023 05:03 PM

ताज महोत्सव में मंगलवार को शिल्पग्राम में मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति से रंग जमाया। मैथिली और भोजपुरी गीतों की मिठास में दर्शक सराबाेर हो उठे। भजन हों या लोक गीत, लोग सुध-बुध भूलकर देर रात तक झूमते रहे।

मैथिली ने गीतों की प्रस्तुति देकर शाम को खास बना दिया

मैथिली ने भी एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति देकर शाम को खास बना दिया। मैथिली ठाकुर रात 11 बजे मंच पर पहुंचीं। उन्होंने शुरुआत छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाय के... से की तो दर्शक झूम उठे। इसके बाद उन्होंने दमादम मस्त कलंदर..., आजु मिथिला नगरी निहाल... काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है... सुनाकर उन्होंने भक्ति रस की वर्षा की।

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो..., सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे..., तेनू दिल वाले शीशे सजाया, किन्ना सोणा तेनू रब ने बनाया..., श्याम चंदा है श्यामा चकोरी, बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी..., समेत अन्य गीत सुनाए तो देर रात तक दर्शक थिरकते रहे।