युवक को खिड़की से लटकाकर 400 मीटर दौड़ाई कैंटर, रास्ते में फेंका
Updated : Mon, 27 Feb 2023 05:40 PM

आगरा के कस्बा शमसाबाद में युवक अपने दोस्त के साथ भाड़े पर कैंटर लेकर पहुंचा। माल लोड कराने को लेकर कैंटर चालक और युवक के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद कैंटर चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया। युवक कैंटर की खिड़की से लटका रहा। करीब 400 मीटर तक युवक कैंटर की खिड़की से लटक रहा, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। रेलवे पुल के पास जैसे ही कैंटर पहुंची, युवक सड़क पर गिर पड़ा। स्वजन का आरोप है कि कैंटर चालक ने युवक को चलती गाड़ी से फेंक दिया। उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई हैं।
थाना शमसाबाद में दी गई तहरीर के अनुसार प्रार्थी विवेक कुमार उर्फ वीरू निवासी चितौरा अपने मित्र सौरभ कुलश्रेष्ठ उम्र 22 निवासी कस्बा शमसाबाद के साथ बॉम्बे गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी नयावास चौराहा शमसाबाद कैंटर गाड़ी भाड़े पर ले कर आगरा रोड स्थित सलोनी ऑयल मिल के पास खाली क्रेट लोड करने गया था। गाड़ी का चालक साहब सिंह और क्लीनर सुनील था। क्रेट लोड करते समय चालक और क्लीनर से सौरभ की गाड़ी को आगे पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद चालक बिना क्रेट लोड करें ही गाड़ी को ले जाने लगे।
उन्हें समझाने के लिए दोस्त कैंटर की केबिन पर चढ़ने लगा। इसी दौरान ड्राइवर ने तेज रफ्तार से गाड़ी को दौड़ा दिया। दोस्त खिड़की से लटका था, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को नहीं रोका और रेलवे पुल के पास मारने की नियत से चलती गाड़ी से धक्का दे दिया। गाड़ी को भगा कर ले गया। जिसके कारण सौरभ के काफी गंभीर चोट आयीं। उपचार के लिए शमसाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई।