• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


रिफाइंड से भरा ट्रक पलटा, हाईवे पर लगा जाम, फिसलने से बचे छोटे वाहन

Updated : Mon, 27 Feb 2023 05:29 PM

आगरा में भगवान टाकीज फ्लाई ओवर से पहले के पास हाईवे पर रिफाइंड से भरा ट्रक पलट गया। जिससे सोमवार को हाईवे के एक ओर का आवागमन अवरूद्ध हो गया। यातायात और थाना पुलिस ट्रक को हटवाने का प्रयास कर रही है। क्रेन को बुलाया गया है।

रिफाइंड से भरा है ट्रक

हादसा सिकंदरा से वाटर वर्क्स जाने वाले मार्ग पर हुआ है। न्यू आगरा में भगवान टाकीज फ्लाई ओवर से पहले रिफाइंड से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में रिफाइंड भरा होने के चलते वह सड़क पर आ गया। जिससे वहां से निकलते कई छोटे वाहन फिसलने से बचे। हाईवे पर हादसे की आशंका के चलते एक ओर का आवागमन रोक दिया। प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को जानकारी दे दी है। ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाने का प्रयास किया जा रहा है।