• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बॉलीवुड सिंगर सचेत और परंपरा ने मचाया धमाल, 'गंगाधराय शिव गंगाधराय' गाने पर झूमे दर्शक

Updated : Thu, 23 Feb 2023 06:21 PM

आगरा के शिल्पग्राम में चल रहे इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में बुधवार की शाम बॉलीवुड गायकों के नाम रही। सिंगर परंपरा और सचेत की आवाज ने ऐसा जादू बिखेरा कि लाेग देर रात तक इसका आनंद लेते रहे। सिंगर कपल ने शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर भजनों और गीतों से लाेगाें का ध्यान खींचा। दाेनाें सिंगराें ने श्रोताओं की गीत की फरमाइशें भी पूरी कीं।

आपको बता दें, रात करीब 9 बजे दोनों गायक ताज महोत्सव के स्टेज पर पहुंचे। इनके पहुंचते ही सभागार में मौजूद सभी लोग जोश के साथ चिल्लाने लगे। सचेत और परंपरा ने 'सीने पे तेरे सर को छुपा के' गाने से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की। इसके बाद बाद 'मेरे सोनेया वे', 'रे कबीरा मान जा' 'शिव गंगाधराय' और कई मशहूर गानों का दर्शकों ने देर रात तक लुफ्त लिया।

वहीं फिल्म कबीर सिंह और पल-पल दिल के पास में संगीत देकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली इस जोड़ी की लाइव परफार्मेंस शुरू होते ही युवा अपनी कुर्सियां छोड़कर नाचने लगे। बालीवुड नाइट से पहले ओडिसी नृत्य कलाकार विदुषी कस्तूरी पटनायक ने तीन नृत्य प्रदर्शित किए। इसके बाद उनके साथी कलाकारों ने शिव पंचाक्षर स्त्रोतम, थेई घर नाट, राग मंजखमज और ताल त्रिपुटा का प्रदर्शन किया।

इसके अलावा ताजमहोत्सव के तीसरे दिन मुक्ताकाशीय मंच पर कव्वाली, गिद्दा, पखावज वादन के बाद बालीवुड नाइट का आयोजन किया गया। मशहूर गायक परंपरा और सचेत की जोड़ी ने अपने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। सेल्फी प्वाइंट पर स्थानीय कलाकारों की परफार्मेंस देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची।

आगरा में चल रहे ताज महोत्सव में देर रात को महोत्सव समिति की व्यवस्थाओं की पोल खुलने का वीडियो सामने आया है। मुक्ताकाशीय मंच पर बॉलीवुड गायक सचेत और परंपरा की परफार्मेंस चल रही थी। जिलाधिकारी नवनीत चहल समेत कई अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान मंच पर आवारा श्वान पहुंच गया। श्वान को देख कर कलाकार कुछ सेकेंड के लिए रुक गए, हालांकि श्वान भागते हुए दूसरी तरफ निकल गया।