• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


योगी सरकार ने पेश क‍िया बजट, अख‍िलेश ने द‍िशा हीन तो मयावती ने बताया वादों का प‍िटारा

Updated : Wed, 22 Feb 2023 11:59 AM

योगी आ‍द‍ित्‍यनाथ सरकार ने आज व‍िधानसभा में व‍ित्‍तीय वर्ष 2023-24 के ल‍िए बजट पेश क‍िया। सरकार ने कुल 6 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये का बजट पेश क‍िया।

अख‍िलेश यादव ने कहा बजट स‍िर्फ छलावा

सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने योगी आदित्‍यनाथ सरकार के बजट को छलावा बताया। अख‍िलेश ने कहा इस बजट में क‍िसान, युवा और मह‍िलाओं के ल‍िए कुछ नहीं है। भाजपा सरकार ने द‍िशा हीन बजट पेश क‍िया है।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने बजट को बताया लोकसभा चुनाव के ल‍िए वादाें का प‍िटारा

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार के बजट को लोकसभा चुनाव से पहले वादों का प‍िटारा बताया। मायावती ने कहा क‍ि कर्ज में डूब रहे प्रदेश को एक मजबूत बजट चाह‍िए था।

हरदोई में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, ज‍िंंदा जली मासूम

यूपी के हरदोई ज‍िले में शार्ट सर्क‍िट से आग लगने के चलते 27 द‍िन की एक मासूम बच्‍ची ज‍िंंदा जल गई। आग लगने के दौरान माता प‍िता सो रहे थे। जब उनकी आंख खुली तो दुन‍िया उजड़ चुकी थी।

रायबरेली में बीमारी से हुई सातवीं मौत

भीतरगांव में बुधवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक सेवानिवृत्त कलेक्शन अमीन की भी हुई अचानक मौत। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम, सीओ और थानाध्यक्ष गुरूबक्सगंज। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर मृतक के परिवारीजनों का किया स्वास्थ्य परीक्षण। अब भीतरगांव ग्राम पंचायत में दो दिन के अंदर हुई सातवीं मौत।