रत्नमुनि इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के घर चोरी
Updated : Tue, 21 Feb 2023 06:10 AM

आगरा में शाहगंज की सीओडी कालोनी में सोमवार दिनदहाड़े रत्न मुनि जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अनिल वशिष्ठ के घर को चोरों ने धावा बोल दिया। कमरों और अलमारी के ताले तोड़कर 20 तोला सोने के आभूषण, 75 हजार रुपये ले गए। वहीं, लायर्स कालोनी न्यू अागरा में इलेक्ट्रिक वाहनों के शोरूम को निशाना बना लिया।
दंपती चले जाते हैं कालेज
सीओडी कालोनी में प्रधानाचार्य का दोमंजिला मकान है। डा. अनिल वशिष्ठ ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी भी शिक्षिका हैं। दोनों सुबह कालेज चले जाते हैं।सोमवार की दोपहर करीब दो बजे पड़ोसी ने फोन किया। बताया कि घर के ताले टूटे हैं। वह घर पहुंचे। चोर दीवार फांद कर आए थे। वह ताले तोड़कर घर के अंदर आए थे।
अलमारी और बेड से निकाल फेंका सामान
चोरों ने भूतल और पहली मंजिल को आराम से खंगाला था। अलमारियों और बेड में रखा सारा सामान निकालकर फेंक दिया था। एक अलमारी की तिजोरी तोड़ दी। उसमें रखे 20 ताेला सोने के अाभूषण एवं 75 हजार रुपये ले गए। आभूषणों का अनुमानित मूल्य दस लाख रुपये है। पुलिस को छानबीन में पता चला कि दोपहर 12:30 बजे तक घर के ताले लगे हुए थे। दोपहर डेढ बजे पड़ोसी आए तो ताला टूटा हुआ था। अनुमान है कि चोर करीब एक घंटे तक घर में रहे थे। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज शमशेर सिंह ने बताया कि चोरों का सुराग लगाने के लिए कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है।