• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Taj Mahotsav 2023: कला, शिल्प, संस्कृति और व्यंजन का महोत्सव आज से, सिंगर अमित मिश्रा सजाएंगे सुरमयी शाम

Updated : Mon, 20 Feb 2023 10:08 AM

कला, शिल्प, संस्कृति और व्यंजन के उत्सव ताज महोत्सव के लिए शिल्पग्राम पूरी तरह से सज गया है। सोमवार से यहां 10 दिवसीय ताज महोत्सव की धूम रहेगी। महोत्सव में पहले दिन बालीवुड के पार्श्व गायक अमित मिश्रा सुरमयी शाम सजाएंगे। महोत्सव की थीम वसुधैव कुटुंबकम और जी20 रखी गई है, जिसके अनुरूप शिल्पग्राम में साज-सज्जा की गई है। महोत्सव में देसी व विदेशी पर्यटक विभिन्न कलाओं से साक्षात्कार करेंगे।

शाम को होगा ताजमहोत्सव का उद्घाटन

शिल्पग्राम में ताज महोत्सव का उद्घाटन सोमवार शाम 5:30 बजे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। इसके बाद थीम गीत की प्रस्तुति होगी। दानी शर्मा के ग्रुप द्वारा ब्रज के लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वाराणसी के मनीष शर्मा कथक वैले की प्रस्तुति करेंगे। बालीवुड नाइट में पार्श्व गायक अमित मिश्रा की प्रस्तुति होगी। रविवार को शिल्पग्राम में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। 10 दिवसीय महोत्सव में करीब 300 स्टाल लगेंगी और देशभर के शिल्प का प्रतिनिधित्व होगा। महोत्सव में करीब 1500 कलाकार विभिन्न मंचों पर प्रस्तुति देंगी।

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

  • 20 फरवरी: अमित मिश्रा
  • 21 फरवरी: इंडियन ओसियन बैंड
  • 22 फरवरी: सचेत टंडन और परंपरा
  • 23 फरवरी: वारसी ब्रदर्स की कव्वाली
  • 24 फरवरी: साधो बैंड
  • 25 फरवरी: पवनदीप राजन व अरुणिता किंजल
  • 26 फरवरी: वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम का सांस्कृतिक फैशन शो
  • 27 फरवरी: मैथिली ठाकुर की भजन संध्या व लोक गायन
  • 28 फरवरी: खेते खान
  • एक मार्च: हर्षदीप कौर

आनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे

ताज महोत्सव में इस बार आनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है। ताज महोत्सव की वेबसाइट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर और लिंक पर क्लिक कर आनलाइन टिकट बुक की जा सकेंगी। शिल्पग्राम में टिकट विंडो पर भी क्यूआर कोड की स्टैंडी लगाई जाएंगी। वेबसाइट पर नौ दिन का महोत्सव ताज महोत्सव की वेबसाइट पर 10 दिवसीय महोत्सव को नौ दिन का दर्शा दिया गया है। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र ने बताया कि गलत जानकारी को सही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे सही करा दिया जाएगा।