• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Eknath Shinde बोले, आगरा किला में कार्यक्रम से पूरा हुआ औरंगजेब से बदला, यहां हर वर्ष मनेगी शिवाजी की जयंती

Updated : Mon, 20 Feb 2023 10:05 AM

छत्रपति शिवाजी महाराज कई आक्रांताओं से एक ही समय में लड़ने वाले एकमात्र हिंदृू राजा थे। उन्होंने देश को मुगल बादशाही खत्म कर देश में हिंदू राष्ट्र की स्थापना की थी। आगरा किला उनकी वीरगाथा की कहानी कहती है इसलिए उनकी जयंती अगली बार और हर बार आगरा किला में ही मनाई जाएगी। रविवार को आगरा किला में शिवाजी महाराज की जयंती पर अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगरा किला पर हुए कार्यक्रम में यह घोषणा की।

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और यूपी सीएम योगी का दिया धन्यवाद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जय भवानी जय शिवाजी के जयकारे से संबोधन से शुरूआत। कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता है, उन्हीं के प्रयासों से युग प्रवर्तक छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता के प्रतीक आगरा किला आने का सौभाग्य मिला। शिवाजी महाराज को औरंगजेब ने इसी किले में कैद किया था, लेकिन शिवाजी ने उसे इसी दीवाने आम के सामने उसे खड़े बोल सुनाए थे।

हमारे लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती, आज का दिन स्वर्ण अक्षर से लिखा जाएगा।एकनाथ शिंदे ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की हैसियत से नहीं, शिवाजी महाराज का भक्त बनकर आया हूं, एक रोमांचकारी कार्यक्रम है।