• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पिनाहट के मदनपुर में खेलते समय पानी से भरे टैंक में गिरा मासूम, तड़पकर हुई मौत

Updated : Fri, 17 Feb 2023 05:28 PM

आगरा के मदनपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर के बाहर खेलते समय चार वर्षीय मासूम पानी से भरे टैंक में गिर गया। जानकारी होने पर स्वजन मासूम को टैंक से निकाला। अस्पताल लेकर भागे। उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

घटना गुरुवार की शाम करीब पांच बजे की है। गांव मदनपुर निवासी दीपू का चार वर्षीय पुत्र आनंद घर के बाहर खेल रहा था।इस दौरान वह घर के बाहर पानी भरने के लिए बने टैंक में गिर गया। मासूम के दिखाई नहीं देने पर स्वजन ने उसे खोजना शुरू किया। उसकी चप्पल पानी के टैंक में तैरती दिखाई दी। जिस पर स्वजन ने पानी के टैंक तलाशना शुरू किया।

स्वजन ने उसे टैंक से निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने मासूम को आगरा रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।