• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का 18 फरवरी को शानदार आगाज

Updated : Fri, 17 Feb 2023 05:11 PM

Celebrity Cricket League 2023: स्टार्स का फेमस सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानी सीसीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। शनिवार को सीसीएल 2023 का भव्य तरीके से रायपुर के मैदान में आगाज होगा। जहां मनोज तिवारी के नेतृत्व वाली और आनंद विहारी यादव की भोजपुरी दबंग टीम की भिड़ंत पंजाब द शेर से होगी। इस दौरान भारतीय सिनेमा के कई नामचीन कलाकार मौजद रहेंगे। रायपुर में इस रोमांच मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है।

सीसीएल का शानदार आगाज

भोजपुरी दबंग के ओनर आनंद बिहारी यादव ने कहा कि T20 संस्करण पर आधारित इस टूर्नामेंट को छतीसगढ़ की सरकार और जनता के साथ स्थानीय कलाकारों का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। सीसीएल 2023 में रायपुर की जनता अपने फेवरेट स्टार्स को मैच जीतते हुए देखने के लिए एक्साइटेड है। उन्होंने बताया कि रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 18 एवं 19 फरवरी को फिल्म सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच होने जा रहा है।

इन टीमों के बीच होगा मैंच

रायपुर में 18 फरवरी यानी महाशिवरात्री के मौके पर सीसीएल 2023 का आगाज होगा। इसके बाद ओपनिंग मैच बंगाल टायगर्स और कर्नाटक बुलडोजर्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच भी 18 फरवरी को ही चेन्नई रहिनोस और मुंबई हीरोज के बीच होगा। जबकि 19 फरवरी को केरला स्ट्रीकर्स और तेलगु वरीयर्स के साथ भोजपुरी दबंग और पंजाब द शेर आपस में भिड़ेंगे।